Police Exam: आज से शुरू हुई उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी एंट्री, सीसीटीवी से निगरानी

0

Police Exam: उत्तरप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती की परीक्षा पूरे राज्य में आज शनिवार और रविवार को दो दो पालियों में संपन्न होगी. परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन ने ठोस उपाय किए हैं. कड़े सुरक्षा प्रबंध और हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे.

वहीं सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी. साथ ही सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. आप को बता दें कि प्रदेश सरकार पुलिस बल को और मजबूती देने के लिए 60,244 पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती कर रही है, जिसकी परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2385 सेंटर पर आयोजित की जा रही हैं.

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की रहेगी तैनाती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है. वहीं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे. उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र ड्यूटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गयी हैं .

इसके तहत जिलाधिकारी द्वारा हर सेंटर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. इसके अलावा अपर जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है. इतना ही नहीं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़ान दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे.

मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये लगे जैमर

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की चैकिंग, फ्रिस्किंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई है. केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिन्ट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया जा रहा है. वहीं फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है. फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा. इसके अलावा सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए गए हैं.

बता दें कि परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से.6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Also Read: Horoscope 17 February 2024: कन्या, तुला और मेष राशि पर होगी शनिदेव की मेहरबानी

परीक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में 23 गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. फर्जीवाड़ा करने वालो पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. स्पेशल टास्क फोर्स के अलावा सभी जिलों को पुलिस अलर्ट मोड पर रखी गई है. इसी कड़ी में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने के आरोपों में पूरे प्रदेश में 23 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से लाखों रुपये और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में से 16 पूर्वांचल से हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More