पुलिस सिर्फ घूस ही नहीं लेती, नेक काम भी करती है

0

यूं तो मीडिया में पुलिस की छवि धूमिल करने वाली घटनाओं के बाबत घूस लेने, मार पिटाई करने जैसी खबरें आये दिन छाई रहती हैं। लेकिन हम आज आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इन सब खबरों के बावजूद पुलिस की बुराई करने वालों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। एक ऐसा पुलिस कांस्टेबल है जो बुजुर्ग औरत के लिए मसीहा बन बैठा है क्‍योंकि उस वृद्धा की खुद की औलादों ने मुंह मोड़ लिया है। इस बुजुर्ग महिला का नाम लता परदेशी है।

कांस्टेबल ने महिला से परेशानी की वजह पूछी

हाथ में लाठी लिए नीले और पीले रंग की सूती साड़ी पहने रोती बिलखती ये महिला एक दिन मुंबई के पुलिस स्टेशन पर जा पहुंची। जहां एक पुलिस कांस्टेबल नीलेश भालेराव की नजर इस बुजुर्ग महिला पर पड़ी। कांस्टेबल ने महिला से परेशानी की वजह पूछी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने खाना नहीं खाया है, भूखी है और न ही मेरे पास पैसे है और न रहने की जगह।

Also Read :  पहली बार चाय की डिलीवरी ड्रोन से…

एक माह से इस बेचारगी के हाल में जी रही है। उस बुजुर्ग महिला की हालात पर कांस्टेबल को तरस आ गया। उसने उन्हें पांच सौ रुपये दिए और जब तक रहने के लिए जगह नहीं मिल जाती तब तक उसे पुलिस स्टेशन में ही रहने की जगह दे दी। ये सुन कर बुजुर्ग महिला की आंखो में खुशी की चमक आ गई। इतना ही नहीं बाकी के पुलिसकर्मियों से भी पैसे एकत्र करके उसकी मदद करने को कहा। इसके बाद सभी ने मिलकर उसको कर्जत ऐज होम वृद्धाश्रम में जगह दिला दी।

कई मुश्किलों के बाद उसे ये नौकरी मिल पाई

कांस्टेबल भालेराव की जिंदगी में भी मुश्किलें कम नहीं। भालेराव ने एमबीए किया हुआ है मुंबई पुलिस में कांस्टेबल है। कई मुश्किलों के बाद उसे ये नौकरी मिल पाई। भालेराव ने बुजुर्ग महिला की मदद के लिए कई नेताओं से संपर्क किया लेकिन हर किसी ने इंकार कर दिया। एनजीओ ने भी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। तब भालेराव और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर पैसा एकत्र किया और बुजुर्ग महिला की मदद के लिए आगे आए।

इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग महिला का बैंक खाता खुलवाकर लोगों से मदद की भी गुहार लगायी है। सभी ने मिलकर करीब 23 हजार रुपये एकत्र किये। वृद्धा के लिए कांस्टेबल किसी मसीहा से कम नहीं था। कांस्टेबल ने महिला का उस वक्त साथ दिया जब उसके सभी अपनों ने उसको ठुकरा दिया था। मुंबई पुलिस के इस काम की चारों तरफ सराहना की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More