पुलिस भर्ती 2015 को लेकर बोर्ड की तरफ से जारी हुआ अहम फैसला
यूपी पुलिस (UP Police) में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आ चुकी है। साल 2015 में सिपाही एवं पीएसी एंट्रेंस एग्जाम में सेलेक्ट हो चुके अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी गई है। बता दें कि मुरादाबाद जिले की पुलिस लाइन में भी मंडल के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। जिसकी एग्जाम डेट तय कर दी गई है।
33337 अभ्यर्थियों का हुआ था सेलेक्शन
यूपी पुलिस (UP Police) की साल 2015 में सिपाही एवं पीएसी भर्ती परीक्षा में 33337 परीक्षार्थियों का सेलेक्शन किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद अब उन परीक्षार्थियों का मेडिकल एग्जाम किया जाएगा, जो कि 12 से 24 जून तक संबंधित पुलिस लाइन में होगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉललेटर जारी कर दिए गए हैं। मुरादाबाद मंडल से भी 776 युवाओं का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पुलिस लाइन में किया जाएगा मेडिकल परीक्षण
मुरादाबाद मंडल में अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर और संभल से अभ्यर्थी आएंगे। इनमें अमरोहा से 257, मुरादाबाद से 106, बिजनौर से 303, रामपुर से 40 और संभल से 70 लोगों का चयन किया गया था। इन सभी युवाओं का मेडिकल परीक्षण मुरादाबाद की पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया जाएगा।
मेडिकल परीक्षण के साथ यह भी होगी जांच
भर्ती परीक्षा में सेलेक्टेट हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। पुलिस अभ्यर्थियों के दिए गए पते पर जाकर वेरीफिकेशन के अलावा एलआईयू की भी जांच करेगी। इन सभी की जांच होने के बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जो कि 26 जून तक अभ्यर्थी को मिल जाएगा।
Also Read : पत्रकार से बदसुलूकी पर डीजीपी ने लिया कड़ा एक्शन
अपाइंटमेंट लेटर मिलने के बाद अथ्यर्थियों को ट्रेनिंग सेंटर बताया जाएगा, जहां प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ही तैनाती मिलेगी। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र का कहना है कि 1 जुलाई से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इस सीधी भर्ती में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा से 617, मध्य प्रदेश के 185, राजस्थान से 47, बिहार से 43, दिल्ली से 13, उत्तराखंड से छह, पंजाब से चार और झारखंड से भी एक अभ्यर्थी पास हुए हैं।