बरेली में पुलिस का अत्याचार, दिव्यांग किशोर को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली बेचने वाले दिव्यांग मछली विक्रेता को दो सिपाहियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मछली बेचने वाले दिव्यांग मछली विक्रेता को दो सिपाहियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गांव उड़ला जागीर में मछली बेचने वाले 15 वर्षीय दिव्यांग कासिम की हालत गंभीर है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला:
गांव उड़ला जागीर में रहने वाले कौसर गांव के चौराहे पर सड़क किनारे फड़ लगाकर मछली बेचते हैं। कौसर के साथ उनका एक हाथ से दिव्यांग बेटा भी बैठता है। परिजनों के मुताबिक सिपाहियों ने कासिम से कहा कि वह बिना लाइसेंस मछली बेचता है और उन्हें भी हिस्सा देना होगा। उसने इनकार किया तो बाइक चला रहे सिपाही ने थप्पड़ मारा। फिर दोनों सिपाही बाइक से उतरे, एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरा डंडे मारने लगा। सिपाहियों के पिटाई से जब कासिम की हालत बिगड़ी तो सिपाही उसे सड़क पर ही छोड़कर भाग निकले।
Statement of the victim who broke into tears while narrating his ordeal. pic.twitter.com/5XnNuJy0jc
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 11, 2021
घटना का वीडियो वायरल:
जिस जगह पर कासिम को सिपाहियों ने पीटा उसके पास की बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इस घटना के बाद लोगों ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह और कांस्टेबल नवीन मलिक को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: सचिवालय में तैनात युवती से छेड़छाड़ करता दिखा अफसर, केस दर्ज होने के 12 दिन बाद हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)