राज्य सूचना आयोग का सदस्य बनकर दारोगा पर जमा रहा था धौंस, अब पहुंचा जेल
राज्य सूचना आयोग का फर्जी सदस्य बनकर दारोगा पर धौंस जमाना एक शख्स को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को शिवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक चोरी के एक मामले में एक दारोगा पर धौंस जमा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
चोरों को छोड़ने के लिए बना रहा था दबाव
नगर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी कैंट के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर इन्द्रभूषण यादव अपने हमराहियों के साथ पुरानी चुंगी पर चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय राज्य सूचना आयोग लखनऊ का सदस्य बताकर एक युवक ने शिवपुर थाने पर तैनात दरोगा नरेन्द्र कनौजिया के मो0 पर फोन किया।
यह भी पढ़ें : फतेहपुर: स्कूलों में जूडो-कराटे एवं ताइक्वांडो सीखेगीं बेटियां
युवक ने दारोगा को चोरी के एक मामले में कुछ लोगों को बचाने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने दारोगा से मिलने के लिए समय मांगा। दरोगा ने अपना लोकेशन बताते हुए मिलने के लिए बुलाया। कुछ देर में ही युवक दारोगा से मिलने के लिए तय जगह पर पहुंच गया।
शक होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बीच युवक की बातचीत पर दारोगा को शक हुआ तो वह चौकन्ना हो गया। उनने सूचना आयोग में पता किया तो उक्त नाम का कोई सदस्य सूचना आयोग में नहीं था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने सच बयां कर दिया। आरोपी की पहचान अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)