थाने में चोरी की वारदात से मची खलबली, मालखाने से 25 लाख रुपये हुए चोरी
अपराधियों के खिलाफ एक्शन की बात करने वाली यूपी पुलिस खुद के थानों की हिफाजत नहीं कर पा रही है।
अपराधियों के खिलाफ एक्शन की बात करने वाली यूपी पुलिस खुद के थानों की हिफाजत नहीं कर पा रही है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रहने वाले थाने के मालखाने से चोरी की वारदात से खलबली मच गई है। ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए। इस मामले में एडीजी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जगदीशपुरा के मालखाने में हुई चोरी:
चोरी की घटना आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने में घटित हुई है। थाने में तैनात हेडमोहर्रिर सुबह के वक्त जब माल खाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ। अंदेशे के बाद जब मालखाने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मालखाने से 25 लाख रुपए कैश गायब हो गए हैं। इसकी सूचना उसने उच्च अधिकारियों को दी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि थाने के अंदर से 25 लाख रुपए कैश कैसे गायब हुए हैं?
एसएसपी ने किया मुआयना:
चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंच कर मालखाने का निरीक्षण किया। एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। अंदेशा है कि चोर बोदला-लोहामंडी रास्ते के गेट से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
एडीजी ने कहा बड़ी लापरवाही:
इस मामले में आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, माल थाना प्रभारी, नाइट अफसर और रात में ड्यूटी पर तैनात तीन मुंशी को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास