PNB Scam : बैंक ने 150 लोगों के जब्त किए पासपोर्ट

0

देश के दूसरे सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक(PNB) ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवाले (विलफुल डिफॉल्टर्स) 150 लोगों के पोर्सपोर्ट्स जमा कर लिए। कर्जवसूली अभियान में जुटा पीएनबी 37 अन्य कर्जखोरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा चुका है। पीएनबी(PNB) ने एक बयान में कहा, ‘बैंक 1,084 को विलफुल डिफॉल्टर्स कर चुका है और ऐसे 260 लोगों की तस्वीरें अखबारों में छपवाई गई हैं।’

वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कर्ज वसूली पर जोर

पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने कहा कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 14,000 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े से प्रभावित पीएनबी अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कर्ज वसूली पर पूरा जोर दे रहा है। बैंक बाहरी एजेंसी की मदद से कर्ज वसूली और जोखिम प्रबंधन के लिए आंकड़ों का सहारा लेने की योजना बना रहा है।

Also Read : चीफ जस्टिस पर विपक्ष के आरोप पुख्ता नहीं, प्रस्ताव को मंजूरी मिलना मुश्किल

पीएनबी उन डिफॉल्टर्स के कॉन्टैक्स डीटेल्स प्राप्त करने का प्रयास कर रही है जिनका दूसरे बैंकों में बढ़िया क्रेडिट रेकॉर्ड है। बयान में कहा गया है, ‘यह साझेदारी आंतरिक प्रणालियों को मजबूत करने के लिए तकनीक की तैनाती की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है। इस साझेदारी से बैंक को न केवल कर्जवसूली में ही नहीं बल्कि फायदेमंद कर्ज वितरण और कर्ज डूबने एवं फर्जीवाड़े के जोखिम भी कम-से-कम करने में मदद मिलेगी।’

10 महीनों में 2.25 लाख अकाउंट्स एनपीए

इसमें कहा गया है कि फंसे हुए कर्ज की वसूली के लिए दो बार स्पेशल वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम लाए जा चुके हैं। गौरतलब है कि एनपीए अकाउंट्स में औसतन 70 से 80 हजार की सालाना वृद्धि की दर थी, लेकिन पिछले 10 महीनों में ही 2.25 लाख अकाउंट्स एनपीए हो गए। वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम्स से छोटे-छोटे फंसे कर्जों की वसूली हो जाती है और लोगों को भी कर्जमुक्त होने में मदद मिल जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More