23 को हो रहा PM का आगमन, हजारों करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

काशी में पीएम मोदी का है 42 वां दौरा

0

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने 42 वें दौरे पर 23 सितंबर को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है। पीएम के आगमन से पूर्व प्रशासन, इंटेलिजेंस एजेंसियां और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने तैयारियों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी सबसे पहले गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। नींव रखने के बाद पीएम मोदी गंजारी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल के करीब ही हेलीपैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

4 घंटे काशी में बिताएंगे पीएम मोदी

23 तारीख को पीएम मोदी का आमगमन वाराणसी होने जा रहा है पीएम मोदी का जब भी वाराणसी आगमन होता है तब-तब काशीवासियों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देते हैं। इसबार भी पीएम मोदी काशीवासियों को लगभग 1450 करोड की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। गंजारी में जनसभा के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे साथ ही काशी सांसद संस्कृति समारोह के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे। पीएम मोदी अपने इस दौरे में लगभग 4 घंटे का समय काशी में बिताएंगे। लोकल प्रशासन की रिपोर्ट के बाद पीएम सिक्योरिटी एसपीजी की टीम दो दिन बाद बराणसी पहुंच जाएगी। जिसके बाद पीएम के कार्यक्रम के जगह को एसपीजी अपने घेरे में ले लेगी।

also read : टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी समेत 14 सितारों को ED ने भेजा समन, जानिए क्या मामला … 

अटल आवासीय विद्यालय में कमियां मिलने पर DM ने जताई नाराजगी

वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन आज पीएम मोदी के जनसभा स्थल और बाकी जगहों का जायजा लिया। गंजारी में पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ परिवर्तन के आदेश दिए। करसड़ा के नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के लिए जब पहुंचे तो क्लास रुम के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर फटकार लगाई, आगे बढने पर जिलाधिकारी जब स्कूल के पिछे पहुंचे तो वहां पर प्लास्टर के अवशेष, वॉस बेसिन का कनेक्शन, भूमि समतलीकरण ना होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराने के आदेश दिए।

also read : अब फोन देगा Emergency Alert! जानें सरकार का क्या है प्लान… 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More