PM : BLW में करेंगे रात्रि विश्राम, जाएंगे BHU, सीरगोवर्धनपुर और करखियांव

संत रविदास की जन्मस्थली और करखियांव में करेंगे सभा सम्बोधित

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह लगभग छह हजार दो सौ करोड़ की सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री का 22 और 23 फरवरी को काशी प्रवास लगभग फाइनल हो चुका है. अधिकारी और पार्टी के लोग तैयारियों में तेजी से जुट गये हैं. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले पीएम का यह अंतिम दौरा माना जा रहा है. प्राथमिक सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री 22 फरवरी को रात्रि आठ से नौ बजे के बीच बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्टीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से बरेका (BLW) अतिथि गृह जाएंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे.

Also Read : Varanasi : चंदुआ सट्टी में डम्पर ने ली महिला की जान, चक्काजाम

बरेका में बन रहा तीन हेलीपैड

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बरेका में तीन हेलीपैड बनने लगे हैं. ट्रैक्टर और बालू गिरने के साथ सैकड़ों की मजदूर लगाए गए हैं. रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री बीएचयू और संत रविदास मंदिर जाएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बरेका से संत रविदास मंदिर और इधर लहरतारा से फुलवरिया फोर लेन और शिवपुर तक बैरिकेडिंग कर दिया गया है. प्रधानमंत्री 23 फरवरी को सर्वप्रथम बीएचयू परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन जाएंगे. वहां वह काशी सांसद संस्कृत, फोटोग्राफी और काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. इसके बाद सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के अव्वल छात्रों को प्रशस्ति पत्र देंगे. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संस्कृत विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस, वाद्ययंत्र व पुस्तक वितरण का शुभारम्भ करेंगे.

संत रविदास मंदिर के बाद जाएंगे करखियांव

इन कार्यक्रमों के बाद सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली जाएंगे. यहां रैदासियों के प्रमुख संत से मिलेंगे. संत और कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लंगर छकने के बाद रविदास प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं श्रद्धालुओं को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद बीएचयू हेलीपैड से करखियांव के लिए उड़ान भरेंगे. वहां अमूल प्लांट का लोकार्पण करेंगे. करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल से ही 14316 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. काशी में एक मेडिकल कॉलेज, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी और भेल प्लांट की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा 4 नेशनल हाईवे का लोकार्पण और वाराणसी से कलकत्ता एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. इसे देखते हुए मोहनसराय से औरंगाबाद बिहार जाने वाली विश्व सुंदरी रोड को चमका दिया गया है. स्ट्रीट लाइटों से हाइवे जगमग हो गया है. प्रधानमंत्री इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे. सोमवार को मोहनसराय चौराहे पर हाइवे के कर्मचारियों के साथ बिजलीकर्मियों जनरेटर चालू कर बिजली के वायरिंग की चेकिंग की. स्ट्रीट लाइट के खंभों पर तिरंगे झालर तो कहीं दूधिया रौशनी वाले झालर लगाये गये हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More