आचार संहिता से पूर्व कल PM जारी करेंगे KSNY की किस्त
देश में अगले महीने से लगने जा रही अचार संहिता की खबर के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल KSNY यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कल यानि 28 फरवरी को किसानों के कहते में 2 हजार रू पये की सम्मान निधि का पैसा डालेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बार इसका लाभ देश के करीब नौ करोड़ लाभार्थी किसानों को मिलेगा.
नवंबर में जारी हुई थी 15वीं क़िस्त
आपको बता दें कि देश में मोदी सरकार बनने के बाद किसानों को 6 हजार सालाना रूपये किसान सम्मान राशि के तौर पर दिए जाते हैं. यह 2-2 हजार रू पये की तीन किस्तों में मिलता है. इससे पहले 15वीं किस्त के 2000 रूपये 15 नवंबर 2023 को लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किये गए थे. उस समय भी 8 करोड़ से ज्यादा किसानों तक 18,000 करोड़ र
रूपये की राशि पहुंचाई गई थी.
इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ-
गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि का लाभ उन किसानों को नहीं मिलता है जिनकी तरफ से आयकर का भुगतान किया जाता है. साथ ही उन लोगों को भी लाभ नहीं मिलता है जो सरकार के अधीन किसी पद पर कार्यरत है और सरकारी लाभ ले रहे है.इनमें नगर निगमों के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्षों और राज्य विधान सभाओं, राज्य विधान परिषदों, लोकसभा या राज्यसभा के पूर्व या वर्तमान सदस्यों जैसे संवैधानिक पदों पर रहने वाले भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं.
KYC नहीं होने पर लटक सकता है पेमेंट-
आपको बता दें कि यदि किसान भाइयों ने किसान सम्मान निधि के लिए KYC नहीं कराया है तो उन्हें इस बार किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकता है. क्योंकि सरकार ने योजना के लाभ पाने वालों के लिए इस बार KYC अनिवार्य कर दी थी.
Also Read: Weather Update: कई दिनों तक लगातार हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी
चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
- सबसे पहले पीएम-किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं.
- अब ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव को सेलेक्ट करें.
- अब स्टेटस देखेने के लिए ‘Get Report’ पर क्लिक करें.