20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र का दौरे पर PM, योग सेशन का करेंगे नेतृत्व…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे. उसने बताया कि इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में 8वीं बार अमेरिका की यात्रा पर हैं. हालांकि, पहली बार वह राजकीय यात्रा पर हैं।
योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व…
मंत्रालय ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. और उच्च स्तरीय संवाद जारी रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित…
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस के नेताओं के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
तो वही 23 जून को, पीएम मोदी को संयुक्त रूप से अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिल्नकेन की ओऱ से एक लंच की मेजबानी की जाएगी. पीएम का प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ कई क्यूरेटेड इंटरैक्शन का कार्यक्रम है. वह प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी मिलेंगे।
प्रधानमंत्री की मिस्र में पहली यात्रा…
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी 24-25 जून 2023 तक मिस्र की राजकीय यात्रा करने के लिए काहिरा का दौरा करेंगे. यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के न्यौते पर की जा रही है. यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी।
रिपब्लिकन सासंद सिंडी हाइट स्मिथ का बयान…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे से पहले रिपब्लिकन सासंद सिंडी हाइट स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगले हप्ते हम उन्हें (पीएम मोदी) संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच संबंधो के महत्व को रेखांकित करते हुए कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए सम्मानित महसूस करेंगे.. अमेरिका और भारत के बीच का बंधन सिर्फ गठबंधन नही है. यह एक रणनीती और वैश्विक साझेदारी का हिस्सा है।
नरेंद्र मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक…
यह दौरा काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी का पहला स्टेट विजिट है. वह जब पहली बार 2014 में गए थे, तो उन्होंने कहा था. कि ऐतिहासिक झिझक जो है, वह टूट गयी है. अब जब 10वां साल उनके कार्यकाल का शुरू हुआ है, तो बहुतेरी चीजें कार्यान्वित हो गयी हैं. यह दौरा खास इसलिए भी है कि वह एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को अपने टर्म में दूसरी बार संबोधित करेंगे।
READ ALSO- गुजरात में बिपरजॉय ने मचाया कोहराम, अब राजिस्थान की और बढ़ा बिपरजॉय…