पीएम मोदी करेंगे करुणानिधि से मुलाकात
आज पीएम मोदी डीएमके के चीफ एम करुणानिधि से मिलाकात करने चेन्नई पहुंचे। पीएम करुणानिधि से मिलने उनके आवास गोपालपुरम पहुंचे। चेन्नई से पीएम मोदी एक हेलीकॉप्टर के जरिए आदयार स्थित लैंडिंग पैड जाएंगे। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए मद्रास यूनिवर्सिटी में दिना थंथी समाचार पत्र के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
also read : गुदड़ी के इस लाल ने किया देश का नाम रौशन
सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी
आपको बता दे कि पीएम मोदी पहली बार होगी करुणानिधि से मुलाकात करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता पी मुरलीधर राव ने सोमवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी। मुरलीधर राव ने लिखा कि पीएम मोदी राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता से भी मिलेंगे।
also read : तमिलनाडु CM पर कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
पीएम उनके जैसे वरिष्ठ नेता का सम्मान करते हैं
डीएमके के सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी, करुणानिधि से मुलाकात करेंगे, इस बात का संकेत एक हफ्ते पहले ही मिल गया था मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। डीएमके के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी का करुणानिधि से मिलना यह बताता है कि पीएम उनके जैसे वरिष्ठ नेता का सम्मान करते हैं।
also read : जानिये क्यों भड़के अमिताभ, नहीं चाहते प्रशंसा
करुणानिधि से उनके घर जाकर मुलाकात की थी
साल 2014 के चुनावों के दौरान करुणानिधि ने एनडीए के खिलाफ गठबंधन तैयार करने में एक अहम रोल अदा किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कई बार तमिलनाडु का दौरा कर चुके हैं, लेकिन करुणानिधि के साथ यह उनकी पहली मुलाकात होगी। आपको बता दें कि जून 2017 में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करुणानिधि से उनके घर जाकर मुलाकात की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)