12 हज़ार 500 आयुष सेंटर बनाने का हमारा लक्ष्य : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विचारों में भिन्नता के बावजूद समाज में लगातार होना संवाद चाहिये। वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव को अपने संबोधन में पीएम ने लोगों को देश की विभिन्न भाषाएं सीखने को प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव 2019’ को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक समाज में विचारों को अभिव्यक्त करने की आज़ादी होनी चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि यह ज़रुरी नहीं कि दो लोगों की विचारधारा मिलती हो, लेकिन हमारे अंदर धैर्य के साथ दूसरे व्यक्ति की बात को सुनने का संयम होना चाहिए। पीएम ने कहा कि व्यक्तियों और संस्थानों के बीच लगातार संवाद होते रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत आकांक्षाओं, सामूहिक प्रयासों और राष्ट्रीय प्रगति में खुद की भागीदारी की भावना को न्यू इंडिया के केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि सहभागी लोकतंत्र, जन-केंद्रीत सरकार न्यू इंडिया का हिस्सा हैं।
पीएम ने एक शब्द को देश भर में 10 से 12 भाषाओं में प्रकाशित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे एक साल में एक व्यक्ति विभिन्न भाषाओं में 300 नए शब्द सीख जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fit India Movement लांच कर बोले PM मोदी- बॉडी फिट तो माइंड हिट
यह भी पढ़ें: अब इमरान के मंत्री ने दी धमकी, बोले, जंग में एक महीने का समय बाक़ी