प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोकलाम गतिरोध सुलझने (resolving )के बाद अगले सप्ताह चीन जाएंगे। वह इस दौरान फुजियान प्रांत में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह म्यांमार जाएंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, मोदी नौवें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तीन से पांच सितंबर तक चीन के शिएमेन और फुजियान प्रांत के दौरे पर होंगे।”
read more : केजरीवाल ने मतदाताओं का कहा ‘शुक्रिया’
पांच से सात सितंबर तक म्यांमार के दौरे पर होंगे
भारत और चीन के बीच बीते 70 दिनों तक चला डोकलाम गतिरोध सोमवार को खत्म हो गया। दोनों देशों ने ब्रिक्स सम्मेलन से पहले अपनी सेनाएं डोकलाम से हटाने पर सहमति जताई है।मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव के निमंत्रण पर पांच से सात सितंबर तक म्यांमार के दौरे पर होंगे।
read more : हिरासत में लिए गए ‘हार्दिक पटेल’
मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी
यह मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा होगी। म्यांमार दौरे के दौरान मोदी पारस्परिक हितों पर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति क्याव से भी मुलाकात करेंगे।वह म्यांमार के नेपीथा के अलावा यांगून और बगान भी जाएंगे।
16 जून को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोका था
उल्लेखनीय है कि जून में भूटान एवं चीन के बीच विवादित डोकलाम क्षेत्र में चीन द्वारा एकतरफा ढंग से सड़क निर्माण के प्रयास का भूटानी सेना ने विरोध जताया था और चीनी सेना के उसे नहीं मानने पर भूटानी सेना के संकेत के बाद भारतीय सेना ने 16 जून को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोका था। करीब अढ़ाई माह में दोनों देशों की सेनाओं के आमने-सामने आ खड़े होने से विश्व की दो उभरती आर्थिक महाशक्तियों के बीच गहरा तनाव उत्पन्न हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)