PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात, पूर्व CM केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
पूर्व CM केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और उन्हें नमन किया।
PM @narendramodi paid tributes to late Shri Keshubhai Patel, former CM of Gujarat. pic.twitter.com/ayVj0ARtC2
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2020
92 वर्ष की आयु में भाजपा नेता केशुभाई पटेल का निधन
बता दें कि गुरुवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल का निधन हो गया था।
वयोवृद्ध भाजपा नेता केशुभाई पटेल का गुरुवार सुबह 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान उन्होंने ली अंतिम सांस
गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
केशुभाई दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे। वह 1995 में और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। छह बार विधायक भी रहे। वर्ष 2001 में उनके बाद ही नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें: सिलेंडर ब्लास्ट में कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौत, सात अन्य घायल
यह भी पढ़ें: बसपा से टिकट नहीं मिलने पर आहत व्यापारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- दो करोड़ मांग रही थी BSP
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में जिला यूथ विंग अध्यक्ष समेत तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत