PM मोदी ने गिनाये जीएसटी के फायदें

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीटर के माध्यम से जीएसटी के फायदें गिनाये। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में जनता को जीएसटी के कई फायदें देखने को मिलेंगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके लिए देश की जनता के सहयोग की जरुरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी के फैसले को मूल्यवान बताया और कर व्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी।
लोगों के हित के लिए ही होते हैं
मोदी जी ने कहा कि जनता की भागीदारी सरकार के कामकाज के तौर तरीके एक दम जायज है| सरकार के द्वारा लिए गये सभी फैसले “लोगों के अनुकूल” और लोगों के हित के लिए ही होते हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये बताया ,”जीएसटी परिषद की सिफारिशें हमारे नागरिकों को आगे आने वाले समय में अत्यंत लाभकर होगी और जीएसटी को मजबूती प्रदान करेंगी।
also read : जयंत सिन्हा की जांच करें पर जय शाह की भी जांच हो: यशवंत
करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटा दी हैं
ये सिफारिशें जीएसटी पर अनेक पक्षकारों से हमें लगातार मिल रहे फीडबैक पर आधारित हैं। मोदी जी ने जोर देकर कहा, “सरकार देश के आर्थिक व्यवस्था के लिए भरपूर प्रयास करने में जुटी हुई है। जीएसटी के निर्धारण में अब तक का सबसे बड़े बदलाव करते हुए इसके जीएसटी परिषद ने च्विगम से लेकर चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधनों, विग से लेकर हाथ घड़ी तक करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटा दी हैं।
जीएसटी दर घटाकर 18 फीसदी कर तय किया गया है
इससे हम उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ साथ उद्योग एवं व्यापार जगत को सुस्ती के दौर में फिर से तेज़ी लायेगे। अरुण जेटली (वित्त मंत्री) ने कहा की 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 फीसदी कर तय किया गया है।
कर की दर 5 फीसदी तय कर दी गई है
पहले इन सारी वस्तुओं को 28 फीसदी कर के दायरे में रखा गया था, वहीं सभी रेस्टोरेंट, फाइव स्टार होटल इससे बाहर हैं, उन पर कर की दर 5 फीसदी तय कर दी गई है। हालांकि उन्हें इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा। जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब में अब केवल 50 उत्पाद होंगे, जिनमें व्हाइट गुड्स, सीमेंट और पेंट्स, वाहन, हवाई जहाज और मोटरबोट शामिल किये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More