पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कप
2019 लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल संभाल रहे नरेंद्र मोदी जब केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे, उससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक केरल के एक मंदिर में रखी एक चिट्ठी में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी थी। 8 जून को पीएम मोदी केरल के इसी मंदिर में गए थे।
बताया जा रहा है कि पीएम जिस दिन दर्शन को गए थे उससे एक दिन पहले यानी 7 जून को मंदिर प्रांगण में ये चिट्ठी मिली थी।
500 रुपये के नोट पर धमकी-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवायुर मंदिर के दफ्तर को एक लिफाफा भेजा गया था। लिफाफे में एक पांच सौ रुपये का नोट भी था जिसमें मलयालम भाषा में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी की बात लिखी हुई थी। इस नोट पर अंग्रेजी में भी लिखा हुआ था।
इस धमकी के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। अब पीएम मोदी की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। फिलहाल धमकी का यह लिफाफा कहां से आया था और किसने भेजा था इसकी जांच जारी है।
दूसरी बार पीएम बनने के बाद पहली केरल यात्रा-
बता दें कि आठ जून को पीएम मोदी केरल के गुरुवायुर मंदिर में गए थे। यह धमकी वाली चिट्ठी पीएम मोदी के दौरे के एक दिन पहले सात जून को भेजी गई थी। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली केरल यात्रा थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के त्रिशूर जिले में प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में पूजा अर्चना की थी। यहां ‘तुला भरण’ पूजन परंपरा के तहत उन्हें कमल के फूलों से तौला भी गया था।
यह भी पढ़ें: कमल के फूलों से तौले गए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा मामला!
यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव में मोदी की दुबारा जीत के मायने बड़े हैं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)