रूस दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रित किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर जने वाले हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर 22 और 23 अक्टूबर को दौरा करेंगे. पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आमंत्रित किया है. क्योंकि इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस कर रहा है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान…
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी रूस की अपनी यात्रा के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों के अपने समकक्षों और कजान में आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. ब्रिक्स के इस साल के शिखर सम्मेलन का टॉपिक ‘वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ है.
पुतिन और जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात…
बता दें कि मोदी और पुतिन के बीच जुलाई में हुए रूस दौरे की बातचीत के बाद अक्टूबर में एक बार फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है. इतना ही नहीं यह बभी कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात चीन के जिनपिंग से भी हो सकती है. साल 2020 में गलवान मुद्दे के बाद से पहली बार मोदी-जिनपिंग मुलाकात की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाक़ात के दौरान मोदी-जिनपिंग के संभावित मुलाक़ात की तैयारियों की समीक्षा की गई थी.
ALSO READ : SC से अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, 2 मामलों में मिली जमानत…
इस बार का ब्रिक्स सम्मेलन खास…
ब्रिक्स संगठन के विस्तार के बाद रुस में हो रहे सम्मेलन को काफी अहम माना जा रहा है. रुस लगातार ब्रिक्स करेंसी की बात कर रहा है. माना जा रहा है डॉलर को लेकर अमेरिकी मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ब्रिक्स सदस्य देश एक वैकल्पिक करेंसी सामने लेकर आ सकते हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है, जब रूस में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है.
ALSO READ : याह्या सिनवार की मौत, कौन संभालेगा हमास की कमान…
संगठन में पांच देश जुड़े…
बता दें कि इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में पांच नए देश जुड़े है जिसमें इजिप्ट, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात के नाम शामिल हैं.