भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी
भारत-चीन तनाव के बीच सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां पीएम मोदी सेना, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लद्दाख यात्रा में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवाना भी हैं।
सीनियर अधिकारियों से की बातचीत-
मालूम हो कि मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे।
यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी। पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया। बता दें कि पहले इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया।
लद्दाख बॉर्डर पर हुए थे 20 जवान शहीद
लद्दाख बॉर्डर पर तनाव के बीच 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ जवान घायल भी हुए थे।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ से बौखलाया चीन, दिया ऐसा रिएक्शन !
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने छोड़ा चीनी सोशल मीडिया ऐप WEIBO
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]