कुशीनगर में बोले पीएम मोदी, प्रेम का नकाब पहनाकर मुझे गालियां दे रहा विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2019 में अंतिम यानी सातवें चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में हर लोकसभा क्षेत्र को मथने में लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुशीनगर में भाजपा विजय संकल्प रैली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में आपके इस सेवक ने इस कार्य संस्कृति को बदल दिया है। इन लोगों के दांव पेंच नाकाम हो रहे हैं और ये लोग मुझे पानी पी-पीकर के कोस रहे हैं। दुनियाभर की डिक्शनरी से खोजकर लाते हैं और प्रेम का नकाब पहनाकर मुझे गालियां देते हैं।

कांग्रेस पर किया हमला-

पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को गंदगी में रहने का शौक नहीं होता, वो उसकी मजबूरी होती है। लेकिन इन महामिलावटी लोगों ने कभी इस बारे में नहीं सोचा। मैंने स्वच्छ भारत अभियान चलाया, 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए।

कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि वंशवाद की बेल पकड़कर ये लोग अब इतना ऊपर चढ़ चुके हैं कि गरीब को तुच्छ मानते हैं। वहीं, मैं गरीबी में पैदा हुआ, गरीबी में बड़ा हुआ और कुम्भ के मेले में गरीबों का पैर धोकर, सफाई कर्मचारी का पैर धोकर खुद को धन्य मानता हूं।

किया अलवर गैंगरेप का जिक्र-

कुशीनगर में पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों पर अत्याचार करने वाले, राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को सजा देने के लिए आपके इस चौकीदार ने फांसी की सजा का प्रावधान किया है। कांग्रेस सरकार की भी नीयत सही होती तो अलवर में जो हुआ उसे छिपाने में, दबाने में नहीं लगती।

बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि बहन जी आपके साथ गेस्ट हाउस में जो हुआ था उससे सारे देश की बहनों और बेटियों को पीड़ा हुई थी। अगर आप बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ही ईमानदार हैं तो आज ही, इसी समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लीजिए।

यह भी पढ़ें: ‘मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, गरीबों के रखवाले हैं’

यह भी पढ़ें: वोट डालने के बाद बोले राहुल – पीएम मोदी ने नफरत से प्रचार किया

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)