PM मोदी ने दिया ‘अजेय भारत – अटल भाजपा’ का नारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन रविवार को ‘अजेय भारत – अटल भाजपा’ का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग एक दूसरे को देख नहीं सकते, एक साथ चल नहीं सकते, आज वो गले लगने को मजबूर हैं।
‘महागठबंधन में नेतृत्व का पता नहीं है’- मोदी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सत्ता को कुर्सी के रूप में नहीं देखते बल्कि सत्ता को जनता के बीच में काम करने का उपकरण समझते है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व का पता नहीं है, उसकी नीति अस्पष्ट है और नियत भ्रष्ट है।
Also Read : अखिलेश यादव ने सीएम योगी को समझाया राजधर्म
इससे पहले भाजपा की राराष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी संवाददाताओं को बताया था कि बैठक में वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया । इस प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा।
‘आओ मिलकर कमल खिलायें’- मोदी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जहां गरीबी, जातपात, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता नहीं हो जबकि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा ‘मोदी रोको है। प्रस्ताव में कहा गया है कि देशभर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति सुधारने में काफी सफलता मिली है और कांग्रेस नीत संप्रग के शासन की तुलना में भारत के शहरों में अब आतंकी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगी है । उन्होंने दावा किया कि पहले बम विस्फोट की घटनाएं अक्सर सुनाई देती थीं।
Also Read : जिंदगी की जंग हार गए IPS सुरेन्द्र दास, पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धाजंलि
साल 2019 में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ” हमारे पास कार्यक्रम है, नीति है, नेता है और रणनीति है। जबकि विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है। भाजपा ने जोर दिया कि हताश विपक्ष नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है। बैठक में आज ‘आओ मिलकर कमल खिलायें’ का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे में विपक्ष महागठबंधन जैसा विकल्प ढूंढ रहा है। विपक्ष के पास मोदी जैसा कोई नेता नहीं है और उसका एक मात्र लक्ष्य “मोदी रोको” है। इसीलिए विपक्ष अनैतिक गठबंधन की बात कर रहा है।
(साभार- हिन्दुस्तान)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)