PM नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को दूसरे कार्यकाल के लिए मिली शानदार जीत की बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को शानदार जीत पर मेरी हार्दिक बधाई। एक साल पहले की हमारी आखिरी मुलाकात को याद कर भारत-न्यूजीलैंड के रिश्ते को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करें।”
अर्डर्न 2017 से न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी की नेता के रूप में कार्य कर रही हैं।
न्यूजीलैंड ने शनिवार को अर्डर्न को दूसरे कार्यकाल के लिए अपना वोट दिया है। अर्डर्न की लिबरल लेबर पार्टी को कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के 27 प्रतिशत की तुलना में 49 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे, जो कि ऐतिहासिक जनादेश है।
न्यूजीलैंड में समानुपातिक मतदान प्रणाली लागू होने के पिछले 24 सालों में यह पहली बार है जब एक पार्टी (लेबर) ने संसद में एकमुश्त सीटें जीती हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने मानी कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार की बात
यह भी पढ़ें: कोरोना से एक सीनियर IPS की हुई मौत, आईजी पद की संभाल रहे थे जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ सकतीं हैं बिहार विधानसभा चुनाव