नरेंद्र मोदी बर्थडे: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत भाजपा नेताओं ने किया रक्तदान, सीएम योगी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, 12 पॉइंट्स में पढ़ें कार्यक्रम
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन यूपी में बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रही है. पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का भी ऐलान किया है. राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तस्वीरों पर आधारित एक छाया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे.
@kpmaurya1 is Live! https://t.co/1uhRzMxrvv
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 17, 2022
बता दें भाजपा 15 दिनों (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) तक खादी उत्पादों की खरीद समेत कई बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसके अलावा, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भाजपा ने रक्तदान अभियान चलाया. जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बड़े नेता शिरकत करने पहुंचे.
आज देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर "रक्तदान अमृत महोत्सव" अंतर्गत डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का उदघाटन कर रक्तदान करते हुए। pic.twitter.com/lDdCOZVgch
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 17, 2022
सीएम योगी ने रक्तदान अभियान को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा
‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज #RaktdaanAmritMahotsav का शुभारंभ हुआ है. रक्तदान महादान है, यह जीवन को जीवन का दान है. आइए, कुछ महान करें, रक्तदान करें! मानवता की सेवा को समर्पित इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से अवश्य सहभागी बनें.’
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज #RaktdaanAmritMahotsav का शुभारंभ हुआ है।
रक्तदान महादान है, यह जीवन को जीवन का दान है।
आइए,
कुछ महान करें, रक्तदान करें!
मानवता की सेवा को समर्पित इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से अवश्य सहभागी बनें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2022
ये रहेंगे भाजपा के कार्यक्रम…
1- 17 सितबर को यूपी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी ब्लड डोनेट किया. 285 से अधिक स्थानों पर यह ब्लड डोनेशन कार्यक्रम चलना है. 28,200 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट होगा. सांसद, विधायक, मंत्री भी अपने क्षेत्र में भी ब्लड डोनेट करने पहुंचे.
2- भाजपा 18 सितंबर को नि:शुल्क जांच शिविर केंद्र आयोजित कराएगी. इसमें आम जनता को तमाम पैथोलॉजी लैब की जांचें मुफ्त में कराई जाएंगी.
3- भाजपा की ओर से 24 सितंबर को कृत्रिम अंग उपकरण दान करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसमें दिव्यांगों को आर्टीफीशियल आर्गन डोनेट किए जाएंगे.
4- टीबी मुक्त राष्ट्र के लिए टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम भी होगा. सांसद और विधायक लेंगे 30 सितंबर को 1 वर्ष के लिए इनकी जिम्मेदारी उठाने का ऐलान करेंगे.
5- पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में हर जगह उनके व्यक्तित्व पर 17 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रदर्शनी चलेगी.
6- स्वच्छता अभियान 20 सितंबर को चलेगा. प्रदेश के सभी वार्डों तक चलेगा सभी नेता कार्यकर्ता विधायक झाड़ू लेकर सफाई करेंगे.
7- भाजपा कार्यकर्ता 21 को अमृत सरोवरों की सफाई करेंगे. इसको लेकर कई जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे.
8- वोकल फॉर लोकल के तहत 23 सितंबर को सभी जनपदों में ओडीओपी के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगेगी. सभी नेता लोकल उत्पाद खरीदेंगे.
9- दीनदयाल उपाध्याय का 25 सितंबर को जन्मदिन है. प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा सभी लोग मन की बात का कार्यक्रम सुनेंगे.
10- 26 सितंबर को सभी जनपद में जो अलग राज्य से लोग रहते हैं, वहां किसी एक राज्य को चिन्हित कर उनकी वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खान पान होगा.
11- पीएम मोदी को 27 सितंबर को शुभकामना पत्र लिखने का कार्यक्रम करेंगे. विशिष्ट जनों को बधाई देंगे और उनसे भी लेंगे लाभार्थियों से बात करेंगे उनका भाव जानेंगे उनका वीडियो बनाएंगे शुभकामना लेंगे सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे.
12- गांधी प्रतिमा पर 2 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ता पुष्पांजलि करेंगे खादी का सामान खरीदेंगे, उसका प्रचार करेंगे.