भूटान यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने कहा- भारत में हुए ऐतिहासिक बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान यात्रा के दूसरे दिन रॉयल भूटान विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया। 2 जून 2003 को शिक्षा के तीन स्तरीय प्रबंधन को सुगठित करने के उद्देश्य से स्थापित इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत राज्य के आठ महाविद्यालय आते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर भारत भूटान के संबंधों को वर्षों की परंपरा का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान सिर्फ भौगोलिक रूप से नहीं जुड़े हैं, बल्कि सांस्कृति रूप से गहराई से जुड़े हुए हैं।
पीएम मोदी ने जताई उम्मीद-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि युवा भूटानी वैज्ञानिक भारत जाएंगे और भूटान के अपने छोटे सैटेलाइट की डिजाइनिंग और लॉन्चिंग पर काम करेंगे।
उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि जल्द ही यहां के छात्र वैज्ञानिक, इंजिनियर्स और इनोवेटर्स होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान की खुशहाली मानवता के लिए संदेश है। उन्होंने कहा कि इससे सौहार्द कायम होता है।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में कई भारतीय नागरिक भूटान आकर शिक्षक बने, अधिकतर बुजुर्ग भूटानियों की शिक्षा में कोई भारतीय टीचर जरूर रहा होगा।
यह भी पढ़ें: दूसरे पारी के पहले विदेश दौरे पर पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: भूटान पहुंचे पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच 10 करार होने की संभावना