केदारनाथ में साधना के बाद अब बदरीनाथ पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से दो दिन की उत्तराखंड यात्रा पर हैं। पहले दिन पीएम केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां 12,250 फीट ऊंचाई पर केदानाथ स्थित गुफा में ध्यान किया। प्रधानमंत्री ने इस गुफा में पूरी रात ध्यान किया और आज वो बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।
केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में करीब 18 घंटे से ज्यादा समय व्यतीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह गुफा से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी पहुंचे बदरीनाथ मंदिर-
उत्तराखंड स्थित केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद वह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए जहां वह भगवान बदरी विशाल की आराधना की। पीएम मोदी के आगमन से पहले ही श्री बदरीनाथ मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली थी।
केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था किसी से छिपी नहीं है। ये चौथी बार है जब पीएम केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।
2017 में कपाट खुलने के मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था। 12 ज्योतिर्लिंगों में से केदारनाथ ही एक ऐसा धाम है जो सबसे ऊंचाई पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम की पवित्र गुफा में साधना में लीन हुए पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: ‘कमल’ के लिए प्रचार करने साइकिल से निकले डंडा गुरू
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)