भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जसोदाबेन ने क्या मांगा ?
चर्चाओं से दूर रहने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन आजकल हैदराबाद में एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची। जसोदाबेन ने यहां भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की, जसोदाबेन ने शुक्रवार को हैदराबाद से 70 किमी दूर विकाराबाड़ कस्बे में एक मंदिर के दर्शन करने भी गई थीं और वहां उन्होंने संतोषी माता मंदिर में पूजा की थी।
गरीबों को पीएम मोदी की पत्नी ने बांटा अन्न
जसोदाबेन ने अन्न दानम कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और लोगों को अन्न बांटा, इस दौरान अंबेडकर जयंती के अवसर पर उन्होंने मंदिर के बाहर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का भी अनावरण किया। जैसे ही स्थानीय बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी पत्नी के मंदिर में पूजा करने का पता चला बड़ी संख्या में उनका जमावड़ा लग गया।
मंदिर के पुजारी के परिवार के साथ गुजारी रात
मंदिर कमेटी के सदस्य के मुताबिक प्रधानमंत्री की पत्नी गुरुवार रात को यहां पहुंची थी और मंदिर के मुख्य पुजारी के परिवार के साथ ही यहां रुकीं, वे आज गुजरात लौट गई हैं। वहीं पीएम की पत्नी ने अपने इस दौरे के बारे में कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर यहां मुझे खुद के यहां मौजूद होने पर खुशी है, मैंने कई भगवानों के दर्शन किए।