PM मोदी का दक्षिण प्लान! केरल को मिले वाटर मेट्रो, वंदे भारत समेत 3200 करोड़ के प्रोजेक्ट

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज केरल में दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह केरल राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है. इसके साथ ही ये देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। इसके बाद पीएम तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वो 3200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम आज देश की पहली वाटर मेट्रो को भी देश को समर्पित करेंगे।

ट्रैन के इंजन पर क्यों लगा है चीते की फोटो?

भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, इस ट्रैन पर लगे चीते की फोटो के पीछे का कुछ कारण है। दरअसल चीता धरती पर सबसे तेज भागने वाला जानवर है। जिसका मतलब है गति का संकेत और भविष्य में आने वाली वंदे भारत ट्रेन चीते की स्पीड से दौड़ेंगी, जोकि देश में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रैन बनेगी। इसी कारण के वजह से इसके इंजन में चीते की तस्वीर लगाई गई है। भविष्य में आने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनों में चीते की फोटो लगाई जाएगी। इसके अलावा इस ट्रेन में और भी कई खासियत हैं, जो पिछली 15 वंदे भारत से इसको कई मायनों में अलग बनाती है।

 

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को कोच्चि में एक मेगा रोड शो में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने केरल की पारंपरिक पोशाक पहनकर पैदाल रोड शो किया। सड़क के दोनों तरफ़ पीएम को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो के बाद सैक्रेड हार्ट कॉलेज के युवम 2023 कार्यक्रम में पीएम ने युवाओं को संबोधित किया।

कोच्चि वाटर मेट्रो…

विश्व स्तरीय कोच्चि वाटर मेट्रो परियोजना शुरू होने वाली है। यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की महत्वाकांक्षी परियोजना है। कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं और 38 टर्मिनल के साथ केडब्ल्यूएम की लागत 1,136.83 करोड़ है, जो केरल सरकार और केएफडब्ल्यू द्वारा वित्त पोषित है। तानुकूलित नौकाओं में किफायती और सुरक्षित यात्रा लोगों को यातायात जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी।

 

Also Read: सूडान में फसे भारतीयों को निकलने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More