पीएम मोदी के रोड शो से पूरे देश में जाएगा एक भारत का संदेश
फीडबैक लेने के लिए सुनील बंसल भी काशी पहुंचे
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को भव्य रोड शो होने जा रहा है. भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार इस मेगा शो में लघु भारत नजर आएगा. गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे. यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत का संदेश देगा. ऐतिहासिक रोड शो की तैयारी परखने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने तय रूट का निरीक्षण किया. वहीं, बुधवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी काशी पहुंच गए हैं.
Also Read : बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही, बच्चे भुगत रहे ख़ामियाजा
व्यवस्था परखने निकले भाजपाई
लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से पैदल ही भाजपा नेताओं का समूह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए निकला. इनमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा रोड शो की व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्त्ता भी शामिल थे. अस्सी, सोनारपुरा, बंगाली टोला, मदनपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी गईं. विशेष कर कौन सा समाज व सस्थाएं कहां से पीएम मोदी का स्वागत करेंगी उन स्थानों को चिन्हित किया गया. मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव को अहम जिम्मेदारी दी गई है. ये जनप्रतिनिधि गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, मराठी, तमिल, पंजाबी आदि समाज से जुड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
संकरी सड़क होने से नहीं बनेंगे स्वागत द्वार
भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है. फूलों की बरसात की जाएगी. ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे. शंखनाद के साथ डमरू दल भी अपनी विशेषता से स्वागत करेगा. सड़क संकरी होने से स्वागत द्वार निर्माण से संगठन इस बार परहेज कर रहा है.
मदनपुरा में मुस्लिम समाज करेगा स्वगत
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं. मदनपुरा में उनकी ओर से तैयारी की जा रही है. भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा की निगरानी में तैयारी की जा रही है.
तैयारियों का फीडबैक लेने आए सुनील बंसल
पीएम मोदी के रोड शो व नामांकन की तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल बुधवार की दोपहर काशी आ चुके हैं. उनके स्वागत में भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, मेयर अशोक तिवारी, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, निर्वतमान सांसद बीपी सरोज, विधायक सुशील सिंह, सुजीत मौर्या, पवन सिंह आदि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद थे. देर शाम वे चुनाव प्रबंध समिति समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.