जबलपुर में पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ी भीड़
देश में लोकसभा चुनाव एलान के बाद रविवार को पहली बार पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम जबलपुर में रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी जबलपुर लोकसभा सीट में रोड शो के जरिए महाकौशल और विंध्य प्रदेश को साधने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के रोड-शो में भारी भीड़ देखने को मिली रही है. रोड- शो में पीएम से साथ खुली जीप में सीएम मोहन यादव और जबलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार मौजूद हैं.
Also Read : “पूर्व मंत्रियों के PA चला रहे कांग्रेस पार्टी”, गौरव वल्लभ ने जयराम रमेश पर किया करारा प्रहार
लोगों में है उत्साह
पीएम के रोड शो में काफी भीड़ है. इस दौरान भीड़ नारेबाजी कर रही है. शो में देखो-देखो कौन आया, बीजेपी का शेर आया. इसके साथ ही जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे सुनाई दे रहे हैं.बता दें कि BJP ने पीएम के रोड शो के लिए खास तैयारी की थी. बीजेपी के सीनियर नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर पहुंचकर पीले चावल बांटे थे.
जनसभा का आयोजन नहीं
गौरतलब है कि जबलपुर में पीएम मोदी का केवल रोड शो होगा, जनसभा नहीं होगी. बताया जा रहा है कि पीएम यहां केवल रोड शो करेंगे और जनसभा नहीं करेंगें. बल्कि 9 अप्रैल को पीएम मोदी बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. बालाघाट लोकसभा सीट भी महाकौशल रीजन में है. जबलपुर लोकसभा सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
BJP का महाकौशल और विंध्य पर फोकस
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. और यहां 29 सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान होना है. लेकिन ठश्रच् के लिए मध्यप्रदेश का महाकौशल और विंध्य क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. इतना ही नहीं इस इलाके में आदिवासी मतदाताओं की संख्या काफी है.
जबलपुर में इन नेताओं में टक्कर
जबलपुर लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. ठश्रच् ने आशीष दुबे जबकि कांग्रेस ने दिनेश यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं 2019 के लोकभा चुनाव में यहां से बीजेपी के नेता राकेश सिंह ने जीत हासिल की थी.
9 अप्रैल को PM मोदी की जनसभा
बता दें कि मोदी केवल जबलपुर में रोड शो कर रहे है. क्योंकि दो दिन बाद यानि 9 अप्रैल को जबलपुर से सटे बालाघाट में एक जनसभा का कार्यक्रम है.पीएम मोदी जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोल कर पार्टी के पक्ष में वोट का माहौल बनायेंगे.