पीएम मोदी का रोड शो शुरू, एक झलक के लिए उमड़ी काशी
गंगा किनारे लंका से श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार तक सड़कों पर गुजरा उत्साह का तूफान
जनता ने बरसाए फूल, प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़कर हर किसी का किया अभिनंदन
वाराणसी: स्थानीय सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो सोमवार की शाम शुरू हो गया. उनकी एक झलक पाने के लिए काशी उमड़ पड़ी. लंका पहुंचने पर काशी की जनता ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया. रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ ने चुनावी रुख स्पष्ट कर दिया. उनके स्वागत में समूची काशी सड़कों पर है. पूरे रोड शो में पग-पग पर उनका ऐतिहासिक स्वागत हो रहा है.
मालवीय जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पीएम के आगमन से उत्साहित काशीवासियों ने रोड शो मार्ग में एक ओर जहां जगह जगह इवेंट का आयोजन किया तो दूसरी ओर जगह जगह महिलाएं अपने प्रिय सांसद की आरती उतार रही हैं. रोड शो मार्ग में प्रत्येक घर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षाकर स्वागत किया जा रहा है. पीएम मोदी ने रोड शो से पहले लंका चौराहे पर स्थित पं. महामना मदन मोहल मालवीय की प्रमिमा पर माल्यामर्पण किया. इसके बाद दिल्ली से आए विशेष वाहन में खड़े होकर रोड शो की शुरुआत की. साथ में प्रदेश के मुख्यीमंत्री योगी आदित्य नाथ भी खड़े हैं. पीएम मोदी गेरुआ कुर्ता पर सफेद हॉफ जैकेट पहने हुए बनारसी लग रहे हैं.
कहीं बजा डमरू तो कहीं शास्त्रीय संगीत व बिरहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान काशीवासियों ने काशी की संस्कृति एवं कला का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस इंवेट में पुरुष तो पुरुष महिलाओं एवं बच्चे भी सहभागिता कर रहे हैं. रोड शो के दौरान लंका चौराहे के आगे शंखनाद किया गया. रविदास गेट के पास डमरू दल ने स्वागत किया. एक बिल्डिंग के नीचे हस्त शिल्प कला का प्रदर्शन किया गया. शहनाई जुगलबंदी, किसान व आवास योजना, श्रीरामदरबार, गंगा आरती, लॉ एंड आर्डर को दर्शाता बुलडोज़र बाबा, कवि सम्मेलन, बिरहा, राम मंदिर का इंफ्रास्टक्चर, कथक नृत्य, शास्त्रीय गायन एवं गीत आदि झलकियां देखी जा रही हैं.
अग्रवाल समाज द्वारा स्वागत, स्वर्णकार, खत्री समाज, पंडा समाज आदि स्वागत के लिए आए हैं. बंगाली, गुजराती, तमिल, पंजाबी, मारवाड़ी आदि समाज के लोगों का मंच लगा है. पारंपरिक वेशभूषा में लोक गीत पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं. रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों की तस्वीरें लगाई गई हैं. इनमें वे हैं जिनकी कर्म या जन्मतभूमि काशी रही है. इसमें पूर्व काशी नरेश डा. विभूति नारायण सिंह, महामना पं. मदन मोहन मालवीय, उस्तानद बिस्मिल्लाह खां, पं. किशन महाराज, संत तुलसीदास, संत कबीर दास, संत रैदास आदि की तस्वीरें लगी हैं. कुछ विकास कार्य की तस्वीरें लगी हैं.
रोड शो में इनकी है सहभागिता
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, रत्नाकर, अशोक धवन, हंसराज विश्वकर्मा, विधासागर राय, रवींद्र जायसवाल, डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राय, अशोक पांडेय, अशोक चौरसिया, अशोक तिवारी आदि मौजूद हैं.
वाराणसीः स्कूल के पास ही ट्रैक्टर ट्राली ने ली नौ साल की छात्रा की जान, चक्काजाम
बनाए गए सेफ हाउस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चार सेफ हाउस बनाये हैं. इसमें बाबतपुर में हेल्थ सिटी, बीएलडब्यू , बीएचयू और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल शामिल है. वहीं, 30 टीमें गठित की गई हैं. हर टीम में पांच डाक्टर सहित पैरामेडिकल स्टॉफ रहेंगे. 150 से अधिक डाक्टरों की तैनाती की गई है. वहीं, 30 एडवांस लाइव सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस भी हैं. बीएचयू में विशेषज्ञ डाक्टरों की एम टीम गठित की गई है. वहीं, आईएमए, बीएचयू और मंडलीय अस्परताल में सभी ग्रुप का ब्लड स्टॉक किया गया है.