पीएम मोदी का मिशन टू राजस्थान, आज पुष्कर में करेंगे पूजा तो अजमेर के गांवों में होगी रैली
कर्नाटक में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में वोट सेंध करने के लिए कमर कस ली। 2024 चुनाव के लिए एक बार फिर भाजपा सरकार मोदी फेम को चुनावी रणनीति बनाने जा रही है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को राजस्थान के मिशन के लिए निकल पड़े हैं। जहां पीएम मोदी राजस्थान के पुष्कर मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और अजमेर के गांवों में रैली कर भाजपा की उपलब्धियों को बताएंगे।
8 महीने में पीएम मोदी का छठा राजस्थान का दौरा
बता दें, पीएम मोदी का पिछले 8 महीने में यह छठा राजस्थान का दौरा है। वहीं इस साल का चौथा प्रदेश दौरा करने राजस्थान जा रहे हैं। पीएम मोदी बुधवार को नई दिल्ली से पुष्कर के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मोदी का पुष्कर मंदिर में दर्शन-पूजा का कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम अजमेर दौरे पर निकल जाएंगे। पीएम मोदी आज ही राजस्थान से नई दिल्ली वापस लौट आएंगे।
पीएम मोदी का राजस्थान मिशन का कार्यक्रम
- पीएम मोदी दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे।
- पीएम अपराह्न 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचेंगे।
- पुष्कर में पीएम मोदी दोपहर साढ़े 3 बजे पुष्कर ब्रह्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।
- इसके बाद पीएम मोदी शाम 4:15 बजे पुष्कर से रवाना होकर अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली पहुंचेंगे।
- शाम 6 बजे पीएम मोदी सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से पीएम मोदी नई दिल्ली के प्रस्थान करेंगे।
- राजस्थान में पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के डबल कारकेड में 21 वाहन शामिल किए गए हैं। पुष्कर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले पीएम कारकेड में वार्निंग कार, पायलट वाहन के साथ सुरक्षाकर्मियों व वीवीआईपी के 3-3 वाहन, जेमर, एम्बुलेंस, टेल कार के अलावा 10 अतिरिक्त वाहनों को शामिल किया गया है।
राजस्थान से कांग्रेस बैकआउट करने का प्लान
बता दें, राजस्थान से कांग्रेस को बैकआउट करने के लिए अब भाजपा के लिए पीएम मोदी की अजमेर यात्रा में ही सबकुछ निर्भर है। चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री का राजस्थान दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजस्थान में मोदी फेम का फायदा उठाकर भाजपा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी। जानकारी के अनुसार, आज पीएम मोदी की जनसभा में 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है। इस टारगेट तक पहुंचने के लिए भाजपा पार्टी के सभी फेम नेताओं ने कमर तोड़ मेहतन की है। इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। साथ ही हर जिले से इस जनसभा में लोगों को लाने की जिम्मेदारी तय की गई है। पीएम मोदी की ये रैली अजमेर में भाजपा के गढ़ को और मजबूत करेगी। इस रैली से भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर की ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने का प्रयास करेगी।
Also Read : साहिल हिंदू था या मुस्लिम! जुबैर ने ट्वीट कर कहा- हिंदू, तो आरती ने सुलझाई कलावा-रुद्राक्ष की पहेली