वाराणसी के मेहंदीगंज में होगी पीएम मोदी की सभा, पांच किसानों को करेंगे सम्मानित
उप जिलाधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज मड़ई स्थित रिंग रोड के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित होगी. यह आयोजन 18 जून को किया जाएगा. इस “किसान संवाद सम्मेलन” में पांच किसानों को सम्मानित किया जाएगा. बड़ी संख्या में जुटे किसानों को जनकल्यांणकारी योजनाओं से अवगत भी कराया जाएगा. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि भी यहां के किसानों को जारी करेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो रही है.
Also Read : वाराणसी में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप हो रही थी अवैध प्लाटिंग, वीडीए का चला बुलडोजर
स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अफसर भी पीएम मोदी के प्रस्ताीवित कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं. इसी क्रम में उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह आदि ने बुधवार को कार्यक्रम स्थ्ल का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों की सुविधाओं के लिए हर बिंदु से आंकलन करते हुए योजना बनाने का भरोसा दिया. दिलीप पटेल ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी का पहली बार काशी आगमन हो रहा है. यह एक दिवसीय दौरा है. किसानों से संवाद के साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की रूपरेखा तैयार हो रही है. इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम भी बना है. गंगा आरती में भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. पीएम मोदी का यह दौरा यहां की जनता के प्रति आभार जताने के लिए है. स्थल निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, सुरेन्द्र पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिलामंत्री अश्वनी पाण्डेय, सेवापुरी विधायक कार्यालय प्रभारी वंशराज पटेल, बैजनाथ पटेल, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अदिति सिंह पटेल, प्रमोद पटेल, राम सकल पटेल, विक्रम पटेल, वीरेंद्र पटेल, सुधीर वर्मा राजू, अजय विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.
हर-हर महादेव से करेंगे स्वागत, दूर हो जाएंगे सभी मलाल
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए भाजपा की जिला व महानगर इकाई की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. महानगर की जिम्मेदारी भव्य स्वागत की है. श्रीकाशी विश्व नाथ व गंगा दर्शन के लिए जब पीएम मोदी जाएंगे तो सड़क के दोनों किनारों पर काशी की जनता के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हर-हर महादेव से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा ताकि कम मार्जिन से हार का मलाल काफी हद तक दूर किया जा सके. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा.