UP वालों को PM मोदी की सौगात, इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन…
पीएम मोदी दो दिन में चार राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी इन चार राज्यों में 50 हजार करोड़ निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे और घोषणा करेंगे इस दौरान वह पूर्वांचलवासियों को सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात देंगे. पीएम आज इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 9 जुलाई से यह ट्रेन यात्रियों के लिए नियमित सेवा देगी. बता दे कि पीएम के इस दौरे को राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. 2024 यानी चुनावी साल, 2024 यानी प्रधानमंत्री मोदी की अग्नि परीक्षा, 2024 यानी बीजेपी के लिए हैट्रिक लगाने का मौका. देश में लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां विपक्ष हुंकार भर रहा है तो वहीं पीएम मोदी भी अपने इलेक्शन मोड में आ चुके हैं. पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले ही भोपाल में जो रैली की थी, उससे ही साफ हो गया था कि अब चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म होने वाला है।
पीएम के दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था…
पीएम मोदी के दौरे के चलते कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक स्थल पर व्यापक सुरक्षा घेरा लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित इस इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं।
नई ट्रेन लाइन की शुरुआत…
बता दे कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी के रायपुर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य पुलिस बल के 2 हजार जवानों को कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर तक के दायरे में तैनात किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन सौगातों में खास तौर से नई ट्रेन लाइन की शुरुआत होने वाली है. केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन और अंतागढ़ -रायपुर की नई ट्रेन सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट की भी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को सौगात दे सकते हैं.
गोरखपुर से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस…
बता दे कि गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. यह गाड़ी सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. इसका पहला स्टॉपेज बस्ती में होगा, जबकि दूसरा ठहराव भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में होगा और सुबह सवा 10 बजे के आसपास लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, यह ट्रेन अयोध्या सुबह 8 बजे के करीब पहुंचेगी. इस ट्रेन की खास बात है कि यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए आयोध्या का रास्ता लेगी. इससे पहले जो ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाती थी, वह गोंडा और बस्ती होकर जाती थीं. गोरखपुर से अयोध्या के लिए वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन पहली बार चलेगी. अभी तक इस रूट पर केवल पैसेंजर ट्रेनें ही चलती थीं।
अहमदाबाद से जोधपुर के बीच चलेगी…
वंदे भारत ट्रेनों में पहली बार यह ट्रेन अहमदाबाद (साबरमती) से जोधपुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन 9 जुलाई से शुरू हो रही है. इसके लिए पश्चिमी रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन कई खासियतों से लैस हैं, जैसे आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजें, रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट इत्यादि. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन केवल मंगलवार के दिन नहीं चलेगी. इस ट्रेन का नंबर 12462 अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 पर खुलेगी। उसी दन रात 10.55 पर ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी।
वंदे भारत का रूट…
वहीं यह ट्रेन वापसी के लिए जोधपुर से सुबह 5.55 बजे खुलेगी. उसी दिन यह ट्रेन दोपह 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अप एंड डाउन करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन में कुल 556 लोग कर सकते है यात्रा …
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में सात चेयर-कार और एक एग्जीक्यूटिव-कार सहित आठ कोच हैं. इस ट्रेन में कुल 556 लोग यात्रा कर सकते हैं और वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के किराये की बात करें तो यात्रियों को गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा के लिए चेयर कार के लिए लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये का भुगतान करना होगा।
read also- रोक दी गई अमरनाथ यात्रा, मौसम खराब होने पर बालटाल में ही रुके हैं तीर्थयात्री