काशी में पीएम मोदी कल स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला, क्रिकेट के दिग्गज रहेंगे मौजूद

5 घंटे काशी में बिताएंगे पीएम मोदी, 1600 करोड़ योजनाओं की देंगे सौगात  

0

वाराणसी। पीएम मोदी का कल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे, पीएम मोदी कल सबसे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यानाथ एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे पीएम के स्वागात के बाद गंजारी के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। गंजारी में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी कल काशी को 1600 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के साथ कल मंच पर क्रिकेट के मशहूर सितारे सचिन तेंदुलकर, सुनील गवास्कर, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला समेत और भी कई हस्तियां मंच पर मौजूद रहेंगी। बनारस के हाकी और अन्य खेलों की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी।

अटल आवासीय विद्यालय का पीएम करेंगे शुभारंभ

जनसभा स्थल से ही करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी। अटल आवासीय विद्यालय में कामगारों और कोरोना काल में अपने माता या पिता को खो चुके बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।

महिला आरक्षण बिल पर पीएम करेंगे चर्चा

गंजारी में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद विश्विद्यालय पहुंचेंगे जहां महिला आरक्षण बिल पास होने पर काशी की 5000 महिलाओं से वार्ता करेंगे और इस बिल पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा कार्यक्रम में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, चंदौली,भदोही , मिर्जापुर समेत आसपास की महिलाएं शामिल होंगी। काशी में यह पहला ऐसा मौका होगा जब महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम मोदी इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं से मिल रहे है। महिला आरक्षण बिल के लिए 5 महिलाओं को चुना गया है जो पीएम मोदी से सवाल पूछेंगी।

also read : Wipro में नारी वंदन ! अपर्णा अय्यर बनी विप्रो का सीएफओ, जानिए कौन है…

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी भी जा सकते हैं पीएम

पीएम मोदी संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी भी जा सकते हैं। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरी है आज भी संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में कई दुर्लभ पाडुलिपियां रखी गई हैं। 95 अति दुर्लभ पाडुलिपियां आज भी लाइब्रेरी में मौजूद है। संपूर्णानंद से पीएम मोदी रोड शो करते हुए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। काशी की जनता अपने लोकप्रिय सांसद का अभिवादन करेगी।

सांसद सास्कृतिक समारोह के विनर बच्चों से मिलेंगे पीएम

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी सांसद सास्कृतिक समारोह के विनर बच्चों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे। बच्चों के सम्मानित करने के बाद पीएम मोदी पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए रवाना होंगे जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे जहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

also read : रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More