कानपुर से PM तो लखनऊ से ये मंत्री करेंगे मेट्रो की शुरुआत…
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज लखनऊ मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन कानपुर से करेंगे। प्रधानमंत्री कानपुर से मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं लखनऊ से भारत सरकार राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और यूपी के मंत्री मेट्रो की शुरुआत करेंगे। बता दें कि मेट्रो एयरपोर्ट से मुंसिपुलिया तक 23 किलोमीटर की दूरी मात्र 42 मिनट में तय करेगी। वहीं 6880 करोड़ की लागत से तैयार मैट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये होगा।
मेट्रो लखनऊ एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में कानपुर से लखनऊ मेट्रो की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह मेट्रो लखनऊ एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक चलाई जाएगी। जिसकी लखनऊ से शुरुआत केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मंत्री करेंगे।
ये भी पढ़ें: उद्घाटन पर अखिलेश का PM मोदी पर तंज, ‘शिलापट्ट पर नाम सुनिश्चित कर लें’
कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन:
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेट्रो का उद्घाटन किया जाना है। वहीं इसी के साथ पीएम मोदी कानपुर, वाराणसी और आगरा मेट्रो का भी शिलान्यास करेंगे।
इस उद्घाटन को लेकर तैयारियां बहुत जोरों पर चल रही हैं। इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए लखनऊ आएंगे, लेकिन अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, लेकिन उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मौजूद रहेंगे। वह ही मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)