काशी के 300 किसानों को पीएम मोदी देंगे आवास की सौगात
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून यानि मंगलवार को काशी के किसानों से न केवल संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्पादों को भी देखेंगे. इसके साथ ही वह किसानों को एक विशेष सौग़ात भी देंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी करीब 300 किसानों को आवास का उपहार भी सौंपेंगे. उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहीं पार्टी के सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी 21 किसानों से मुलाकात कर सकते हैं.
Also Read : ”योग के मामले में भारत है विश्व गुरु” – रवींद्र जायसवाल
ऑनलाइन बाटेंगे सम्मान राशि
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा सम्मान निधि की धनराशि खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भेजा जाएगा. साथ ही वह किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी देंगे. कुछ प्रगतिशील किसानों से भी बातचीत करेंगे. किसानों के उगाए उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे जिसका निरीक्षण पीएम मोदी भी करेंगे.
कृषि से जुड़ी योजनाओं पर की जाएगी मदद
कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी किसानों की मदद करेंगे. वहीं किसानों को कृषि संबंधित ज़रूरी जानकारी भी दी जाएगी. इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर भेजी गई है. पीएमओ से ही फाइनल किया जाएगा. प्रशासन के पास अभी पीएम का प्रोटोकाल नहीं आया है. शनिवार को पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने एसपीजी आएगी. एसपीजी की टीम, पीएम के रूट का बारीकी से निरीक्षण करेगी.
तीसरे कार्यकाल का होगा पहला दौरा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद यह पीएम मोदी का पहला काशी दौरा होगा. पीएम मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली थी. हालांकि मोदी 3.0 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है लेकिन उसके गठबंधन एनडीए को 290 से अधिक सीटें मिली है. वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला दौरा होगा.
जी-7 में हुए थे शामिल
बता दें कि पीएम मोदी विदेशी दौरे पर इटली में जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचे थे. बता दें कि भारत जी-7 देशों में नहीं आता है. हालांकि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने भारत के पीएम को इसमें शामिल होने का न्योता भेजा था. शनिवार को वह भारत वापस लौट आए.