वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

एनडीए गठबंधन की मौजदगी को लेकर जताया आभार

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा. इस दौरान पीएम मोदी के साथ एनडीए के सभी नेतागण भी मौजूद थे. वहीं बिहार के नीतीश कुमार ने स्वास्थ बिगड़ने के कारण ऐन मौके पर मंगलवार को अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया.

Also Read : गरजे एनडीए के नेता, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

ट्वीट कर कहा काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार

वहीं नामांकन करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं. बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है. आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा. जय बाबा विश्वनाथ!

एनडीए गठबंधन के साथियों का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आज काशी में हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों की उपस्थिति से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है. हम आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे.

कालभैरव और गंगा आरती को लेकर भी किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि काशी के कोतवाल श्री काल भैरव जी के मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला. उनके आशीर्वाद से देशभर के मेरे परिवारजनों का जीवन मंगलमय हो, यही कामना है.

पीएम मोदी ने नामांकन से पहले मां गंगा में स्नान के साथ पूजा-अर्चना भी की. वहीं एक्स पर लिखा कि काशी में मां गंगा के चरणों में वंदन के साथ आज मेंरे दिन का शुभारंभ हुआ. उनके दर्शन और पूजन से बड़ा सौभाग्य मेरे लिये और क्या हो सकता है! मां गंगा से मैंने अपने काशीवासियों के साथ ही देशभर के परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की. जय मां गंगा!

काशी को लेकर साझा किये 2 वीडियो

वहीं पीएम मोदी ने कल यानि सोमवार(13मई) को अपने रोड शो के एक वीडियो को एक्स पर साझा किया है. इसमें एक परिवार पीएम मोदी के स्वागत के दौरान आरती करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में पीएम ने काशीवासियों को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि काशी के मेरे परिवारजनों ने रोड शो में जो स्नेह और आशीर्वाज बरसाया, वह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया है.
वहीं एक अन्य वीडियो में उन्होंने काशी की पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को दिखाने का प्रयास किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More