पीएम मोदी के स्वागत के लिए इजरायल तैयार, कई समझौतों की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को इजरायल पहुंच रह हैं। पीएम मोदी शाम साढ़े छह बजे इजरायल के तेल अवीव की धरती पर कदम रखेंगे, तो दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय इजरायल दौरे के दौरान कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों पर बातचीत हो सकती है।
बता दें कि पिछले 70 सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल के दौरे पर जा रहा है। पीएम मोदी के इस दौरे का इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जाहिर है दोनों देशों को इससे काफी उम्मीदें हैं। नई दिल्ली और यरुशलम के बीच हाल के वर्षों में द्विपक्षीय रिश्तों में काफी मजबूती आई है। आतंकवाद और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों की राय एक समान है। पीएम मोदी के सम्मान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तक तोड़ने वाले हैं। खुद पीएम मोदी ने इजरायल के अपने दौरे को विशेष कहा है। सन् 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद अक्टूबर 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति बने।
दोनों देशों के बीच पिछले तीन वर्षों में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बढ़ने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि किसी भारतीय राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री ने 2015 में प्रणब मुखर्जी के दौरे से पहले इजरायल की यात्रा नहीं की थी। मोदी ने ‘इजरायल हायोम’ ने कहा, ‘मेरे दौरे का अपना महत्व है क्योंकि यह पहली बार है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल का दौरा कर रहा है। मुझे विश्वास है कि मेरे दौरे से कई क्षेत्रों में हमारे संबंधों को मजबूती मिलेगी और सहयोग के लिए नयी प्राथमिकताएं सामने आएंगी।
इजरायल रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘एक दशक से अधिक समय बाद मैं वापस आकर बहुत खुश हूं और इस दौरान इजरायल ने जो विकास किया है उसको देखने को उत्सुक हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और इजरायल आतंकवाद के समान खतरे का सामना कर रहे हैं, मोदी ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और दोनों देश इससे बचे नहीं हैं।
एयरपोर्ट पर होगा भव्य स्वागत
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को आधिकारिक दौरे पर पहुंच रहे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय इजरायल दौरा मंगलवार से शुरू हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि इजरायल में इतना विशेष स्वागत अब तक सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या पोप का ही हुआ है। मोदी इजरायल दौरे पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। दोनों देशों के बीच 25 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों के बाद यह दौरा हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)