नामांकन से पहले PM मोदी का काशीवासियों से सवाल, मेरी एक इच्छा पूरी करेंगे?
लोकसभा चुनाव में वाराणसी जिले से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले हैं, इससे पहले हुए बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए अपने संबोधन में उनसे कहा कि आज पार्टी हमारी बढ़ी है, उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आए हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत माँ के हम सिपाही हैं।
पीएम मोदी का संबोधन:
कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी। डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगे।
मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने भी दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं।
देश पहली बार सत्ता के पक्ष में लहर देख रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी देश में उत्साह है और सब कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार।
मोदी, अमित शाह, योगी सब के सब कार्यकर्ता हैं। बनारस में मोदी नहीं छोटे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
आपका उम्मीदवार इतना भाग्यवान है कि वो कहीं पर भी रहे, यहां कार्यकर्ता अपने भीतर खुद को अपना उम्मीदवार मानता है।
हर पार्टी का उम्मीदवार सम्माननीय, हमारा दुश्मन नहीं:
एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जायेगा
आज पार्टी हमारी बढ़ी है उसका कारण टीवी या अखबार नहीं है। हम बड़े परिवार से नहीं आए हैं, हम छोटे-छोटे कार्यकर्ता हैं। जैसे रामजी के पास पूरी वानर सेना थी, जैसे कृष्ण जी के पास ग्वाले थे, वैसे ही भारत माँ के हम सिपाही हैं।
मेरी इच्छा गुजरात में भी पूरी न हो सकती, बनारस में पूरी होगी?
मेरी एक इच्छा है जो मैं गुजरात में भी पूरा नहीं कर पाया। क्या बनारस वाले मेरी वो इच्छा पूरी कर सकते हैं क्या ? मैं चाहता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 5% ज्यादा होना चाहिए।
हमें तय करना चाहिए कि अगर हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 माताओं-बहनों के पड़ें। दूसरा जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार मैदान में है, कृपा करके ये चर्चा मत करें। हर उम्मीदवार सम्मानीय है। वो भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैदान में आया है। वो हमारा दुश्मन नहीं है
मोदी ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे बिना खर्च चुनाव लड़ सकते हैं। बोले- जितने दिन चुनाव में बचे हैं, लोगों के घर जाइए, चाय-नाश्ता और अखबार उनका इस्तेमाल कीजिए और उनको बीजेपी को वोट देने के लिए प्रेरित कीजिए।
ये चुनाव जंग नहीं लोकतंत्र का उत्सव है। जनता का दिल जीतने में जिंदगी खपानी है। हम दिल जीतने आए हैं, दल अपने आप जीत जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)