“युवराज अमेठी सीट नहीं बचा पाए तो वोट मांगने के लिए केरल आ गए”, PM Modi का राहुल गांधी पर तंज

0

लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से हार मिलने के बाद 2024 के चुनाव में राहुल गांधी ने इस सीट पर चुनाव लड़ना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने सिर्फ केरल के वायनाड सीट से ही अपना नामांकन दाखिल किया है. राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. पीएम ने केरल के कुन्नमकुलम की चुनावी रैली में कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के युवराज उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की सीट की रक्षा नहीं कर सके और वोट मांगने के लिए केरल आ गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “कांग्रेस नेता केरल के लोगों से वोट मांगेंगे, लेकिन उनके हित में आवाज नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह राज्य की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले पर चुप हैं.

भ्रष्ट लोग गठबंधन कर रहे हैं- PM

PM मोदी ने इस दौरान विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लुसिव अलायंस (INDIA) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भ्रष्ट लोग उन्हें रोकने के लिए गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन वह उनसे भयभीत नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी ने वाम दल के सदस्यों को आतंकवादी करार दिया था. लेकिन यही लोग दिल्ली में एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए बैठक करते हैं, साथ में बैठकर खाना खाते हैं और चुनावी रणनीति तैयार करते हैं.

यह भी पढ़ें- इस तारीख को नामांकन के लिये काशी आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

“कांग्रेस और एसडीपीआई के बीच गुप्त समझौता”

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा लोकसभा चुनाव में दिए गए समर्थन को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की. आरोप लगाया कि यह कांग्रेस और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए भारत में प्रतिबंधित एक संगठन की राजनीतिक शाखा एसडीपीआई के बीच एक गुप्त समझौता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More