“नॉनवेज का Video दिखाकर किसे खुश करना चाहते हैं ये लोग?” तेजस्वी पर PM Modi का हमला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (12 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. जहां उन्होंने उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव के मछली खाते हुए शेयर किए गए वीडियो को लेकर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं.
मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे-पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे.लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं. कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है.
“अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं”
PM मोदी ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के मीट पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि “ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं. कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि वो वेज खाएं या फिर नॉनवेज खाएं. लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं.
Also Read: UP Loksabha Election: बसपा ने यूपी में नौ उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, देखें सूची
तेजस्वी यादव ने शेयर किया था Video
बता दें कि बीते दिनों (10 अप्रैल) आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर के अंदर का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह मुकेश सहनी के साथ नजर आ रहे थे. इस वीडियो में तेजस्वी यादव हाथ में मछली लेकर दिखा रहे थे और बोल रहे थे कि चुनावों के दौरान व्यस्त शेड्यूल में यात्रा के दौरान ही खाना खाना पड़ता है. इस वीडियो के शेयर होते ही लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी.