PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को दी सौगात, भेजे खातों में पैसे
कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने करीब आठ लाख लोगों के खाते में चार चार हजार रुपये भेजे हैं। ये पैसा अनुच्छेद 370 हटाने से पूर्व ही भेज दिया गया था।
आठ लाख लोगों को चार चार हजार भेजे:
बता दें कि सरकार ने यह पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तौर पर भेजा है, ताकि वहां के किसान बिना कर्ज लिए खेती-किसानी कर सकें। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत दो-दो हजार रुपये अतिरिक्त भी भेजे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का देश के नाम सन्देश, किये ये दस अहम वादे…
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत खातों में भेजे गये पैसे:
गौरतलब है कि पीएम की इस सौगात से बारामूला, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुंछ और पुलवामा में जिले को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। अब राज्य के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त का पैसा भेजने की तैयारी हो रही है।