काशी से पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक, वोटों की कम मार्जिन ने बढ़ाई पार्टी की चिंता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल कर ली. लेकिन रिकार्ड मतों से जीतने की पार्टी की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

0

देश की सबसे हाटसीट वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल कर ली. लेकिन रिकार्ड मतों से जीतने की पार्टी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. नरेन्द्र मोदी इस बार कम मार्जिन से चुनाव जीते हैं. इसके चलते पार्टी में खलखली मची है और अब भाजपा शीर्ष नेतृत्व में मंथन कर रहा है. बताया जाता है कि दस जून को जिम्मेदारों को तलब कर लिया गया है. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कई लोगों पर गाज गिरनी तय है.

Also Read: UP Election Result 2024: मोदी, राहुल और अखिलेश समेत एक प्रत्याशी 1 लाख वोट से है आगे…

नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को 1.52 लाख वोट से हराया है. भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4.60 लाख वोट मिले हैं. इसकी घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने दी. निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व महापौर अशोक तिवारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

यह रहे चुनाव मैदान में

इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव के अलावा तीन निर्दल प्रत्याशी रहे. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार काशी का सांसद चुने जाने पर पार्टी के लोग खुश तो हैं लेकिन जितनी उम्मीद की गई थी वह नही हो सका. इसलिए कई जिम्मेदारों के चेहरे मुरझाये हुए हैं. यदि चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को विपक्षी इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली है. वाराणसी के अलावा बीजेपी को पूर्वांचल की कई सीटों पर शिकस्त मिली है. वाराणसी से लगायत चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़. गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी को शिकस्त मिलती नजर आ रही है।

जानिए किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट

नरेंद्र मोदी (भाजपा) – 612970
अजय राय (कांग्रेस) – 460457
अतहर जमाल लारी (बसपा) 33766
कोली शेट्टी शिवकुमार (युग तुलसी पार्टी) – 5750
गगन प्रकाश यादव (अपना दल कमेरावादी) – 3634
दिनेश कुमार यादव (निर्दल) – 2917
संजय कुमार तिवारी (निर्दल) – 2171
नोटा – 8478

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More