देश में तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार, मिटेगी गरीबी-पीएम मोदी
मेरठ से पीएम ने किया लोस चुनाव का आगाज
मेरठः देश में होने वाले लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION 2024 ) के लिए रविवार को जहां इंडिया गठबंधन ( INDIA ALLIANCE ) ने दिल्ली के रामलीला मैदान ( RAMLEELA MAIDAAN ) में बड़ी रैली का आयोजन किया. इस दौरान उसने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं पीएम मोदी ( PM MODI ) ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. इस रैली में NDA घटक दल के नेता मौजूद रहे.
चुनाव में होगा नेशन फर्स्ट का फैमिली फर्स्ट से मुकाबला
बता दें कि मेरठ में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव नेशन फर्स्ट का फैमिली फर्स्ट से होगा. BJP का मुद्दा है कि उसके लिए देश पहले है जबकि कांग्रेस और विपक्षी का मुद्दा देश नहीं बल्कि पहले उसका परिवार है.
सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ
सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने हम लोगों को एक नए भारत का दर्शन कराया है. यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की धरती से मेरठ को चुना है. मेरठ प्रदेश की वह भूमि है जिसे सरकार ने रैपिड रोड हो या रेल, स्पोर्ट्स यूनिवेर्सिटी हो या ODOP सब दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. मोदी की गारंटी का मतलब है कि करोड़ों गरीबों को आवास, राशन और रोजगार की गारंटी है. सीएम योगी ने कहा कि मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. मोदी मात्र सपने नहीं बुनते क्योंकि उन्होंने करके दिखाया है. वह हकीकत बुनते है इसलिए लोग उन्हें बार- बार चुनते हैं.
मेरठ में मेरा खास रिश्ता- PM MODI
पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत चौ. चरण सिंह के भाषण से की और कहा कि मेरा मेरठ से खास रिश्ता है. पिछली बार भी मुझे इसी धरती से आगाज करने का सौभाग्य मिला था. मोदी ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है और जब देश में तीसरी बार सरकार आएगी तब देश दुनिया में तीसरी पायदान पर होगा. देश से गरीबी मिट जाएगी और भारत एक सशक्त देश बनेगा.
मेरठ से पीएम मोदी ने किया शंखनाद, कहा तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
नई ऊंचाई पर भारत की साख
मोदी ने कहा कि आज भारत की साख दुनिया में है. देश में सभी नौजवानों के लिए अनगिनत अवसर मिल रहे हैं. देश की नारी शक्ति नए संभावनाओं से साथ आगे बढ़ रही है. यही कारण है कि भारत की साख दुनिया की ऊंचाई पर है. अयोध्या में राम मंदिर बना और अवध में रामलला ने होली खेली.