पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर तंज कसा है।
ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर अपनी तस्वीर लगाई है, अब उन्हें डेथ सर्टिफिकेट पर भी अपनी तस्वीर लगानी चाहिए।
कोरोना वैक्सीन को लेकर भी ममता बनर्जी ने निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल रही है।
‘दुआरे सरकार’ कैंप-
मता बनर्जी ने 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच राज्य सरकार के सफल ‘दुआरे सरकार’ कैंप के एक और राउंड की घोषणा की। इस प्रोग्राम के तहत राज्य में 17 हजार से अधिक कैंप लगाए जाएंगे।
बंगाल के लोग मौके पर ही इन कैंपों में जाकर राज्य सरकार की 18 सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, क्या है वजह ?
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]