‘Mann Ki Baat’ में पीएम मोदी ने ध्यानचंद को किया याद, कहा- 41 साल बाद हॉकी में जान आई

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात का 80वां संस्करण आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित किया गया। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण प्रसार भारती ने 23 भाषाओं में किया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद दी। पीएम मोदी ने कहा कि देश उनकी स्मृति में इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है।

उन्होंने कहा कि करीब चार दशकों बाद भारत के नौजवानों ने, बेटे और बेटियों ने हॉकी के अंदर फिर से एक बार जान भर दी। इस समय मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां भी होगी, बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव करती होगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि युवा पीढ़ी की तरफ गौर से देखते हैं कितना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। युवा का मन बदल चुका है। आज का युवा मन घिसे-पिटे पुराने तौर तरीकों से कुछ नया करना चाहता है, हटकर के करना चाहता है।

यह भी पढ़ें: नंगे पैर खेलता देख ध्यानचंद को हिटलर ने दिया था ये ऑफर, जानें महान खिलाड़ी की दिलचस्प कहानी

यह भी पढ़ें: स्टिक से चिपक जाती थी बॉल, यूं ही नहीं हॉकी के जादूगर कहलाते हैं Major Dhyan Chand

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More