असम पहुंचे पीएम मोदी, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018′ का करेंगे उद्घाटन
असम में शनिवार को राज्य का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। पीएम मोदी इस समिट में शिरकत करने गुवाहाटी पहुंचे हैं। मोदी कुछ देर में ‘द एडवांटेज असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018′ का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के रतन टाटा भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, भूटान के पीएम शेरिंग तोब्गे भी इस समिट में मौजूद रहेंगे।
‘शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए असम सरकार को बधाई’
समिट में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। पीएम ने ट्वीट किया- ‘गुवाहाटी के सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए असम सरकार को बधाई देता हूं, जो असम की निवेश क्षमता को विशेष रूप से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में अर्थव्यवस्थाओं के लिए विनिर्माण और सेवाएं दिखाएगा।’
The @AdvantageAssam Summit will focus on vital sectors including power, agriculture and food processing, IT, transportation, petrochemicals, pharmaceuticals, textiles & handicrafts and tourism. Such a summit will contribute towards fulfilling the aspirations of Assam's youth.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2018
Also Read : शिवराज कैबिनेट में तीन नए चेहरों को मिली जगह
‘द एडवांटेज असम ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018′
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का मुख्य लक्ष्य असम के भू-रणनीतिक अवसरों और राज्य सरकार के नीतिगत सुधारों से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धा को निवेशकों के सामने रखना है। 3 और 4 फरवरी को होने वाले इस समिट में असम में उपलब्ध निर्यात और विनिर्माण अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Looking forward to joining the @AdvantageAssam Summit in Guwahati tomorrow. I congratulate the Assam Government for organising this Summit, which will showcase Assam's investment potential, particularly in manufacturing and services to economies in South and South East Asia.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2018
4,500 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया
असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, ‘अभी तक 4,500 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।’ सीएम सोनोवाल ने कहा, “समिट में आसियान और दक्षिण एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को दी जाने वाली विशेष सेवाओं के बारे में भी बताया जाएगा।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खास तौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई कदम उठाए हैं। इस समिट से आगे की दिशा भी तय हो सकती है।
(साभार- न्यूज 18 हिंदी)