एक बार फिर PM मोदी को मिली EC की क्लीन चिट
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिल गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत की थी।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। इस मामले में भी चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दी थी।
विपक्ष ने की थी शिकायत-
चुनाव आयोग के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्धा में दिया गया भाषण आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है जिसमें उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इस मसले पर उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया था।
दरअसल कांग्रेस ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयोग को निर्देश देने का आग्रह किया था।
पहले भी लग चुका है विपक्ष को झटका-
इससे पहले जब पीएम मोदी ने 27 मार्च को अंतरिक्ष में एंटी-सैटेलाइट मिसाइल लांच करने की जानकारी दी थी तो कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य कई विपक्षी पार्टियों ने इसकी शिकायत चुनाव अयोग से की थी।
विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनका कहना था कि यह ऐलान डीआरडीओ के वैज्ञानिक भी कर सकते थे। इसके लिए पीएम को आने की जरूरत नहीं थी। पीएम मोदी ने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर लोगों को लुभाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: विपक्ष को बड़ा झटका, PM मोदी को EC से क्लीन चिट
यह भी पढ़ें: अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)