PM मोदी ने TMC को दिया नया नाम, कहा- तूू, मैं और करप्शन
ममता सरकार अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम
कोलकाता: देश में लोकसभा चुनाव से पहले PM MODI ने आज बंगाल में ममता बनर्जी ( MAMTA BANERJEE ) के खिलाफ जमकर हमला बोला. बंगाल के कृष्णनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि TMC का दूसरा नाम अत्याचार है. टीएमसी का मतलब तू, मैं और करप्शन.
TMC ने बंगाल को किया निराश-
PM MODI ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि – प्रदेश में जिस तरह से TMC की सरकार चल रही है. उससे उसने बंगाल को निराश कर दिया है. यहाँ की जनता ने बहुत बड़ा जनादेश दिया, लेकिन ममता सरकार अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है.
TMC को दिया नया नाम
बंगाल के कृष्णागर में पीएम मोदी ( PM MODI ) ने कहा कि बंगाल के पास जो था, उसे आजादी के बाद से नहीं सहेजा गया. इससे बंगाल पिछड़ता चला गया और अब बंगाल की हालत बेहद ख़राब और सोचनीय हो गयी है. पिछले दस वर्षों से उनकी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है. इसी बीच उन्होंने TMC को एक नया नाम दिया और कहा कि T से तू, M से मैं और C से करप्शन.
Lok Sabha Election 2024: भाजपा जल्द जारी कर सकती है पहली लिस्ट
संदेशखाली का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की बहनें न्याय की गुहार लगाती रहीं लेकिन ममता सरकार ने उनकी नहीं सुनी. वह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी सरकार नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि कब सरेंडर और कब उन्हें गिरफ्तार होना है. राज्य सरकार नहीं चाहती थी कि संदेशखाली का गुनहगार गिरफ्तार हो. यह तो बंगाल की नारी शक्ति थी, जो दुर्गा बनकर खड़ी हो गई. बीजेपी का कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हुआ, तब राज्य सरकार को झुकना पड़ा.