पीएम मोदी ने दी तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात, बोले- देश के पास है ‘गोल्डन पीरियड’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के चुनावी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज  तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात दी है। इससे पूर्व पीएम मोदी वारंगल पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने गौशाला में गायों को घास भी खिलाई। बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव के लिए पीएम मोदी के लिए तेलंगाना दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी का भाजपा नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों के बाद तेलंगाना का यह पहला दौरा है। यहां पीएम मोदी जनता को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीति भी तय करेंगे।

तेलंगाना को मिली 6100 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री ने आज तेलंगाना में 6100 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं में काजीपेट में रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखना भी शामिल है, जिसे 500 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इस उच्च तकनीक विनिर्माण सुविधा से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने और आसपास के क्षेत्रों में सहायक इकाइयों के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी बोले- युवाओं का देश

तेलंगाना में आज पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं को उजागर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कि आज का देश युवाओं का देश है और इसके लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।

तेलंगाना में बिछा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जब पूरी दुनिया भारत में निवेश करना चाह रही है, जब विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जबरदस्त उत्साह है, तो तेलंगाना को विकास और समृद्धि के लिए कई अवसर मिले हैं। आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है। आज पूरे देश में हाइवे,एक्सप्रेस वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जाल बिछ रहा है।’

देश के पास है गोल्डन पीरियड

पीएम मोदी ने कहा कि आज का नया भारत, 9युवा भारत है, ऊर्जा (Energy) से भरा हुआ है। 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास ये गोल्डन पीरियड आया है। हमें इस गोल्डन पीरियड के हर सेकेंड का पूरा इस्तेमाल करना है। देश का कोई भी कोना, तेज विकास की किसी भी संभावना से पीछे नहीं रहना चाहिए।

 

Also Read : 2015 में आए ‘क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ को लागू करने में उत्तराखंड को लगे पांच साल

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More